ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत

कोण्डागांव,10 अप्रैल । जिला कोण्डागांव अंतर्गत ग्राम मारागांव के पास सोमवार को एक सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह तकरीबन 10 बजे गुड्डू कश्यप उम्र 24 वर्ष ग्राम गुमियापाल अपनी पत्नी दशमती कश्यप उम्र 29 वर्ष ग्राम गुमियापाल मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 17 केएम 8525 में कोण्डागांव से होते हुए ग्राम कांटागांव की ओर से आ रहे थे उसी दौरान कोण्डागांव से माकड़ी जाने वाली सड़क के ग्राम मारागांव के पास ट्रक क्रमांक सीजी 17 एच 2153 से जोरदार से टक्कर हो गई, जिसमें पति पत्नि दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही माकडी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक अपने को कब्जे ले लिया और घटना के कारणों की विवेचना में करने में जुट गई।