जगदलपुर, 25 मई । मुख्यमंत्री भूपेश बस्तर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर झीरम घाटी शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए तय कार्यक्रम से लगभग 01 घंटे की देरी से दोपहर 01:30 बजे जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचे।
एयरपोर्ट पर मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज, विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन, विधायक बीजापुर विक्रम मंडवी, विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, इंद्रावती प्रधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा एवं अन्य कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। इसके पश्चात् वे झीरम शहादत दिवस पर झीरम स्मृति उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल के लिए रवाना हो गये। मुख्यमंत्री इसके पश्चात शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय में गुण्डाधूर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यहां परिसर में आयोजित ग्रामीण औद्योगिक पार्क के कार्यशाला में भी शामिल होंगे। इसके पश्चात् वे जिला कार्यालय परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.20 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जायेंगे। लेकिन पत्रकारों से चर्चा के तय कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है, इसकी सूचना जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा जारी की गई है।