जगदलपुर : किसान मित्रों ने 18 माह के मानदेय भुगतान हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर : किसान मित्रों ने 18 माह के मानदेय भुगतान हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर, 31 अगस्त । किसान मित्र संघ ने 18 माह का मानदेय नहीं मिलने पर बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में किसान मित्र संघ के अध्यक्ष प्रहलाद, उपाध्यक्ष त्रिनाथ सेठिया, सचिव शिवनाथ बघेल, कोषाध्यक्ष कुरसो कश्यप ने बताया कि किसान मित्रों को 18 माह से मात्र एक हजार रुपये के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है, भुगतान हेतु कलेक्टर बस्तर को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि 15 दिवस के भीतर मानदेय भुगतान नहीं होने पर किसानों के समर्थन के साथ आंदोलन किया जायेगा।

किसान मित्र संघ ने बताया कि वर्ष 2011-12 में कृषि विभाग के आत्मा विकास योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा सभी ग्राम पंचायतों से एक-एक किसानों को खाद्य, बीज, ट्यूबेल, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान से संबंधित लगान एवं किसान से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु किसान मित्रों को प्रशिक्षित कर ग्रामीण क्षेत्रों में भेजकर किसान एवं सरकार के बीच दूरिया को खत्म करने का कार्य सौपा गया। इस कार्य हेतु किसान मित्रों को एक हजार रुपये मानदेय के रूप में भुगतान किया जाना प्रस्तावित किया गया।

किसान मित्रों ने बताया कि शासन के कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों तक उपलब्ध कराने का कार्य सिर्फ कृषक मित्रों के द्वारा की जा रही है, किंतु किसान मित्रों का प्रति माह का मानदेय 1000 रुपये विगत 18 माह से मानदेय भुगतान नहीं किया गया है।