जगदलपुर, 30 अप्रैल । जिला मुख्यालय के निगम क्षेत्र अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में रहने वाले तीन युवकों के द्वारा 09 अप्रैल को किन्नरों के साथ रात 01:30 बजे उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट किये जाने कि रिपोर्ट पीड़िता सौम्या बघेल अभिभावक रिया परिहार उम्र 18 वर्ष, निवासी सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड आमीन गली जगदलपुर ने थाना बोधघाट में दर्ज करायी थी। सौम्या ने बताया कि वह अपने साथी मेघा, रोली के साथ अपने घर में सो रही थी उसी बीच अचानक सागर शर्मा व उसके अन्य दो साथी उसके घर में घुसकर लोहे के चैन से मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी दिये। मारपीट करते समय पीड़िता की साथी मेघा, रोली बीच बचाव करने आये तो उन्हें भी गाली गलौच किये। पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले का मुख्य आरोपित सागर दास व अन्य दो आरोपित विक्रम सिंह उर्फ डूगडूग व दीपक सक्सेना उर्फ बुटरू को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय पेश करने उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कर दिया है।