रायगढ़ ,28 जुला़ई 23 । जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर रायगढ़ में प्रतिवर्ष लगने वाले डिजनीलैंड को लेकर चल रहे प्रश्नचिन्ह पर अब पूर्ण विराम लग गया है।दरअसल जन्माष्टमी मेला लगाने को लेकर निगम कमिश्नर ने नोटिस जारी करते हुए रेल्वे अंडरब्रिज के निर्माण,सड़क निर्माण होने और पार्षदों के आपत्ति जताए जाने के कारण सावित्री नगर में मेला लगाए जाने के लिए संचालक को अनुमति देने से इंकार कर दिया है।
वार्ड क्र.30 के प्रभारी अमित केशरवानी द्वारा स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है कि बिना अनुमति लिए संचालक द्वारा मीनाबाजार का सामान लगाया जा रहा है।जिसके आधार पर नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 252 के अंतर्गत तत्काल स्थल से सामान हटाने निर्देशित किया गया है। जिससे जन्माष्टमी मेले को लेकर चल रहे विरोध,आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच तय हो गया है कि इस वर्ष सावित्री नगर स्थल पर डिजनीलैंड का आयोजन नहीं होगा।
रेलवे अंडरब्रिज और सड़क निर्माण कार्य जारी-बारिश में जलभराव की समस्या को दूर करने जिंदल द्वारा सीएसआर मद के तहत अंडरब्रिज की सफाई की जा रही है। जिससे वह रास्ता आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है।रेलवे अंडरब्रिज से लेकर सावित्री नगर का सड़क निर्माण कार्य भी जारी है।ऐसे में इन दोनों ही कार्यों को पूर्ण होने में लंबा वक्त लग सकता है । लिहाजा इस बार सावित्री नगर में पहुंच मार्ग निर्माणाधीन होने के कारण मेले की अनुमति नहीं दी गई है।