कोरबा, 31 मार्च |नगर निगम की सामान्य सभा हंगामे के साथ आज प्रारम्भ हुई। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की अगवाई में भाजपा पार्षद दल ने हाथो में महापौर कठपुतली है, महापौर रबर स्टाम्प है कि तख्ती लेकर विरोध किया, नारेबाजी के साथ सामान्य सभा हाल में प्रवेश कर महापौर और महापौर के बजट को बेसरम फूल की माला पहनाई गयी। नगर निगम बजट से निगम को दूर रखा गया है।
सामान्य सभा के पूर्व बड़ा उलटफेर
जोगी कांग्रेस के दो पार्षद, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल सहित भाजपा पार्षदों के साथ विपक्ष में बैठें है।