कोरबा: ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

कोरबा, 1 जुलाई । हरदी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत धतूरा के पास शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राम शंकर पटेल के रूप में हुई है, जो कि बलौदा का रहने वाला है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेलर दीपका से बालौदा की तरफ जा रहा था, इस दौरान राम शंकर चौकाबूढ़ा से काम कर अपने घर लौट रहा था, इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने युवक को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राम शंकर राजमिस्त्री का काम करता था। घटना के बाद वाहन चालक फरार है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।