कोरबा,31 जुलाई ।कटघोरा के सिंघिया में देर रात पिकअप गाड़ी ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।पिकअप गाड़ी एक बाइक को ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित हो गई। उसने सामने से आ रही एक अन्य बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक का नाम गंगाराम नायक ,उम्र 42 वर्ष निवासी कटघोरा -सिघियां है। साथ में साथ में एक अन्य युवक भी घायल हुआ है।घायल युवक का नाम आशिक नायक बताया जा रहा है।जिसका उपचार जारी है।