कांकेर, 16 जून । कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर के द्वारा बताया गया कि क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग रायपुर के अनुसार 19 से 21 जून के मध्य मानसून बस्तर में प्रवेश संभावित है।
किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि खेतो की अच्छी तरह से जुताई करें हरी खाद के लिए सन ढेचा की जल्द बोवाई करें खरीफ फसलों के उन्नत बीजों का चयन करें तथा नमक घोल के माध्यम से पुष्ट बीजों का चयन करने के पश्चात फफुद्नाशक या जैविक दवाओं एजेक्टोबैकटर, ट्राईकोडर्मा से उपचारित करके ही बोवाई करें। मौसम आधारित फसलों का बीमा अवश्य करवाएं खेती के साथ-साथ पशुधन एवं मुर्गीपालन तथा मत्स्य पालन को भी प्राथमिकता देवे, जिससे अतिरिक्त आय भी प्राप्त होगा एवं जोखिम में कमी आएगी मौसम पूर्वानुमान की जानकारी हेतु भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा विकसित मेघदूत मोबाइल एप प्ले स्टोर के माध्यम से इनस्टॉल करने की सलाह दी गई है।