मुंगेली : स्कार्पियो व बस की टक्कर में कांग्रेस नेता सहित तीन गंभीर

मुंगेली : स्कार्पियो व बस की टक्कर में कांग्रेस नेता सहित तीन गंभीर

मुंगेली, 16 जून । मुंगेली जिला के सरगांव थानांतर्गत शुक्रवार को एक तेज रफ्तार यात्री बस और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव की स्कार्पियों के बीच टक्कर हो गयी। दोनों गाड़ियों के बीच हादसा इतना भीषण था कि बस से टक्कर के बाद स्कार्पियों पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में कांग्रेस कमेटी के सचिव और उनकी पत्नी के साथ गाड़ी के चालक को गंभीर चोट आई हैं।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह घनश्याम वर्मा अपनी पत्नी के साथ पथरिया से सरगांव जाने के लिए अपनी स्कार्पियों से रवाना हुए थे। रास्ते में बावली गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस और स्कार्पियों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इस भीषण हादसे में बस से टक्कर के बाद स्कार्पियों के परखच्चे उड़ गये। दुर्घटना में स्कार्पियों में सवार घनश्याम वर्मा और उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक गाड़ी में ही फंस गया।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से जिला पंचायत सदस्य और प्रदेश सचिव घनश्याम वर्मा को गाड़ी से बाहर निकालकर तत्काल सरगांव के अस्पताल में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पति-पत्नी को चिंताजनक हालत में बिलासपुर रिफर किया गया है। वहीं दुर्घटना के बाद स्कार्पियों में फंसे चालक को गाड़ी का दरवाजा सब्बल से तोड़कर बाहर निकाला जा सका। चालक को भी चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।