रायगढ़-सहारा पीड़ितों को न्याय दिलाने नरेश का आमरण अनशन 21मार्च से

रायगढ़,18मार्च।हिन्दू शक्ति प्रमुख नरेश कंकरवाल ने जिले के सहारा पीड़ित निवेशकों की जमापूंजी वापसी और सहारा कंपनी के फरार डायरेक्टरों की गिरफ्तारी के बाद उनकी सम्पत्ति कुर्क करने की मांग को लेकर स्थानीय गांधी प्रतिमा के समीप आमरण अनशन पर बैठने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि जिले के सहारा पीडि़त निवेशकों को न्याय दिलाने हिन्दू शक्ति ने अपना हाथ बढ़ाया है। सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कंकरवाल ने 21 मार्च से तब तक आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया है, जब तक खुद कलेक्टर उनसे चर्चा करने नहीं आएंगे।

नरेश का कहना है कि जब तक कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा उनसे चर्चा करने के लिए अनशन स्थल पर नहीं पहुंचेंगे, तब तक वे अन्न-जल त्यागकर आंदोलन करते रहेंगे।नरेश की यह भी मांग है कि कलेक्टर जिले में अधिकारियों की मदद से कैम्प लगाते हुए सहारा पीडि़तों से आवेदन लेकर पता कराएं कि किसका कितना पैसा फंसा है, क्योंकि दो लाख से अधिक निवेशकों की जीवनभर की गाढ़ी कमाई सहारा में फंसी है। नरेश ने सहारा इन्वेस्टर्स से अपील भी की है कि आगामी 21 मार्च से वे गांधी प्रतिमा के पास कुछ घंटे के लिए ही सही मगर जाकर उनके अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आंदोलन को सफल बनाने के लिए उत्साहित करें।