नक्सलियों ने अगवा किये पूर्व सरपंच और भाजपा कार्यकर्ता को अधमरा कर फेंका, उपचार जारी

रायपुर, 22 अगस्त । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में नक्सलियों ने अगवा किए पूर्व सरपंच और भाजपा कार्यकर्ता महेश गोटा को धारदार हथियार से जख्मी कर सोमवार की देर रात सोमनपल्ली के पास छोड़ दिया। परिजनों को जानकारी मिलने पर उन्हें एंबुलेंस 108 की मदद से बीजापुर जिला अस्पताल लाया, जहां उनकी हालत काफी नाजुक बनी है। उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

उल्लेखनीय है कि फरसेगढ़, कुटरू, गुदमा सहित कई गांवों के करीब 200 से 250 ग्रामीण रविवार की सुबह पूजा करने के लिए दामाराम गांव में स्थित कुपरेल की पहाड़ी गए थे। इसी दौरान 50 से ज्यादा ग्रामीणों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया और अपने साथ ले गए थे। जिसमें पूर्व सरपंच महेश गोटा भी शामिल था। नक्सलियों ने पूछताछ के बाद 49 ग्रामीणों को उसी दिन देर शाम को छोड़ दिया था। महेश गोटा को बंधक बनाकर रखा था, जिसे सोमवार की देर रात को हथियार से घायल कर नक्सलियों ने महेश गोटा को सोमनपल्ली के पास छोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल हुए गोटा को परिजनों ने कुटरू अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।