कांकेर /रायपुर, 31 मई ।कांकेर जिले के बड़गांव थाना से मात्र सौ मीटर की दूरी पर बीती देर रात नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में आग लगा दी।इस आगजनी में डेढ़ सौ बोरी तेंदूपत्ता जलकर खाक होगया है ।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और सशस्त्र बल के जवान मामले की जांच कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात आठ से दस हथियारबंद नक्सली घटनास्थल पर पहुंचे और मजदूरों को वहां से उठाकर बड़गांव थाना अंतर्गत दो जगहों पर तेंदूपत्ता फड़ को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद लाल सलाम जिंदाबाद के नारा लगाते हुए भाग निकले।आग की लपटें बुधवार सुबह तक दिखाई देती रहीं । मासुर क्षेत्र में भी संग्रहित तेंदूपत्ता में आग लगाया गया है। जिससे करीबन 50 बोरा तेंदूपत्ता जलकर राख हो गया।
घटना की जानकारी होने के बाद बड़गांव थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट अपने जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं। नक्सलियों ने मजदूरी नहीं बढ़ाने पर ठेकेदार को मारने की धमकी दी है ।