रायपुर/अंबिकापुर, 29 जुलाई । बनारस से छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला आ रही निजी यात्री बस शनिवार तड़के 4 बजे के लगभग उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दावा में अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार बस में 60 की संख्या में यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींंद लगने की वजह बस पलटी है। घटना के बाद से दुर्घटनाग्रस्त सिद्धार्थ बस के चालक और क्लीनर मौके से फरार है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर घटनास्थल पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सीएचसी उदयपुर में प्राथमिक उपचार अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रिफर किया गया है ।