रायगढ़, 10 अप्रैल । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हुई हिंसा व हिंदू युवक की हत्या के विरोध में सोमवार को रायगढ़ बंद पूरी तरह सफल रहा। सुबह से दुकानों के ताले नही खुले बंद का आयोजन सर्व हिंदूसमाज व्दारा किया गया था जिसे सफल बनाने विश्व हिंदू परिषद भाज पा एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता जत्थों के रूप में बाइक पर लोगो से दुकानें बंद रखने को अपील करते नजर आए हत्या के विरोध में कार्यकर्ताओं ने पूरे शहरमें जमकर नारे बाजी की और आक्रोश का इजहार किया। बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की थी चौक व चौराहों पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात था बंद पूरी तरह शांति पूर्ण रहा कही किसी प्रकार के विवाद की कोई खबर नहीं ।है यहां तक की शहर के अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके चंदनी चौक में भी लोगो ने अपनी दुकानें बंद कर हिंसा का विरोध किया कल ही शार्ट नोटिस पर लिए गए बंद के निर्णय के बाद भी लोगो का इसे व्यापक समर्थन मिला रायगढ़ की सबसे बड़ी सब्जी मंडी संजय मार्केट भी पूरी तरह बंद रहीं विश्वहिंदू परिषद व्दारा इस घटना को लेकर आज छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया गया था जिसके लिए रायगढ़ में भी आज हाप टाइम बंद का काल दिया गया था जिसमे दोपहर दो बजे तक दुकानों को बंद रखने की अपील जारी की गई थी इस बंद को रायगढ़ की चेंबर ऑफ कामर्स ने अपना समर्थन दिया था और प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल ने व्यापारियों से दुकानें बंद रखने की अपील की थी बंद की सफलता के लिए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल भाज पा नेता गुरुपाल भल्ला उमेश अग्रवाल विवेक रंजन सिन्हा कोश्लेश मिश्रा सुरेंद्र पांडेय सूरज शर्मा कृष्णकांत केशरवानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ का दल पूरे शहर में सक्रिय रहा और लोगो से बंदको सफल बनाने की अपील करते नजर आया बंद से हास्पिटल क्लिनिक दवा दुकानों स्कूलों व अन्यशिक्षण संस्थाओं को मुक्त रखा गया जिस से जन जीवन पूरी तरह सामान्य रहा किसी को कोई दिक्कत पेश नही आई दोपहर दो बजे के बाद मुख्य मार्गो पर कुछ दुकानों के शटर खुले किंतु लोगो की आवाजाही काफी कम रही कल रविवार को स्प्ताहिक बाजार का दिन होने से लोगो ने राशन पानी व अन्य घरेलू उपयोग का सामान पहले से ही खरीद लिया था और साग सब्जी की व्यवस्था भी कर ली थी इसलिए आवश्यक सेवा पर बंद का कोई प्रभाव नहीं पड़ा।