रायगढ़,15 जून ।एक लंबे अरसे के बाद भाजपा सुप्तावस्था से बाहर निकलकर आम जनता से सीधे संवाद करती हुई दिखाई पड़ रही है। भाजपा नेता मुकेश जैन की अगुवाई में ज्ञानेश्वर सिंह गौतम , डिग्रीलाल साहू व साथी मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के बहाने विगत पन्द्रह दिनों से अनवरत घर- घर एवं दुकान -दुकान दस्तक दे रहे हैं। इस अभियान में वरिष्ठ नेताओं सहित युवा साथी व महिला कार्यकर्ता एक साथ पसीना बहाते दिख रहे हैं। इस एक पखवाड़े के ताबड़तोड़ जनसंपर्क से यह आभास होने लगा है कि भाजपा अब इलेक्शन मोड में आ गई है।
भाजपा के गुटों में बंटे होने की आम चर्चा है, परंतु टिकट के अलग-अलग दावेदारों व उनके समर्थकों को एक साथ कदमताल करते हुए देख कर शहर में भाजपा को लेकर चर्चा का रूख अब बदलने लगा है । संभवतः यह इस अभियान में बरती गई निष्पक्षता व पारदर्शिता का सुपरिणाम है। भाजपा बंद कमरों से बाहर निकाल कर पुनः गली- कूचों में आम लोगों के बीच पहुंच रही है ।अपनी भूमिका को लेकर असमंजस में पड़े युवा कार्यकर्ताओं ने जब वरिष्ठ जनों को पैदल मेहनत करते देखा तो उन्हें भी अपने लिए एक भूमिका मिल गई। बुद्धिजीवी संपर्क अभियान में मोदी सरकार की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक अमृत काल की ओर भेंट कर उनसे फीड बैक मांगने के पीछे भी संपर्क से समर्थन हासिल करने की अभिनव कोशिश है।
रायगढ़ में भाजपा के इन तीनों अभियानों से विशेष कर ताबड़तोड़ जनसंपर्क से सत्ताधीशों के भी कान खड़े हो गए हैं। इन अभियानों की शैली ने यह दिखलाया है कि बड़े- बड़े होर्डिंग्स , फ्लैक्स या अन्य ताम- झाम के बिना लो- प्रोफाइल में रह कर केवल सादा पम्पलेट , कृतज्ञता नमन पत्रिका व पुस्तिका अर्पण जैसे छोटे -छोटे प्रयासों से राजनीतिक अभियान को कैसे प्रभावकारी बनाया जाता है । आगे अभी कई पड़ाव आने बाकी है लेकिन इन आरंभिक पन्द्रह दिनों में यह चर्चा तो अवश्य बनी है कि भाजपा देर से ही सही पर अब फार्म में आने लगी है। ऊंट किस करवट बैठता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि मुकेश जैन , ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, डिग्री लाल साहू व साथियों ने रायगढ़ भाजपा को एक राह व दिशा अवश्य दिखाई है।