रायपुर : इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की मौत

रायपुर, 14 जून । कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय से एमएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की मौत हो गई है। युवती राजनांदगांव की रहने वाली थी।

राजनांदगांव पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के महेंद्र नगर इलाके में रहने वाली 25 साल की स्मृति ठाकुर ने रविवार को अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। घर वाले उसे तत्काल उसे अस्पताल लेकर गए और उसकी जान बचाने की कोशिश की। राजनांदगांव में ही प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति बिगड़ती देख उसे रायपुर रेिफर किया गया। राजधानी के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार रात छात्रा की मौत हो गई। खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चला है। राजनांदगांव पुलिस इस मामले को देख रही है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक स्मृति ठाकुर एमएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की पढ़ाई कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय से कर रही थी। वह चौथे सेमेस्टर की छात्रा थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।