रायपुर : लगातार बारिश से छत्तीसगढ़ की कई बड़ी नदियां और नाले उफान पर

रायपुर : लगातार बारिश से छत्तीसगढ़ की कई बड़ी नदियां और नाले उफान पर

रायपुर, 27 जून । छत्तीसगढ़ में लगातार तीसरे दिन भी बारिश जारी है। शनिवार सुबह से शुरू हुई बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की कई बड़ी नदियां और नाले उफान पर है। वहीं कई जगहों में सड़कों पर भी पानी भर गया है। इसके चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के अनेक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

रायपुर शहर में सोमवार को पूरे दिन और रातभर बारिश होती रही, जो आज भी जारी है। कई जगहों पर पानी भर गया है । बोरियाखुर्द, गोकुलनगर, तेलीबांधा और पुरानी बस्ती के कुछ हिस्सों में पानी भर जाने से लोग काफी परेशान है। नगरनिगम की लापरवाही का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। कई जगहों पर नालियों का पानी सड़क पर आ गया है । तेलीबांधा आनंद विहार और आनंद नगर में किसी की गाड़ी डूब गई तो किसी के बैडरूम में पानी आ गया है । लोगों के किचन, डायनिंग एरिया में भी पानी भरने की खबर है ।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई इलाको में आने वाले दो तीन दिनों में बारिश होने वाली है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को बारिश से बचने के लिए पेड़ों का सहारा नहीं लेने को कहा गया है। तेज आंधी भी चलने की संभावना है। गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। 27 जून को प्रदेश के कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बलौदाबाजार, रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बस्तर में तेज वर्षा होने का अनुमान है।