रायपुर : ज्योत-जवारा सांग विसर्जन शोभायात्रा : संसदीय सचिव ने किया भक्तों का पुष्प वर्षा से स्वागत

रायपुर, 30 मार्च। राजधानी रायपुर में ज्योत-जवारा सांग विसर्जन में सड़कों पर भक्ति उल्लास छाया रहा। श्री नवयुवक दुर्गोत्सव समिति बढ़ईपारा के संरक्षक संसदीय सचिव विकास उपाध्याय द्वारा गुरुवार को ज्योत जवारा सांग विसर्जन शोभायात्रा में भक्तों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। साथ ही जसगीत गायक अमन बघेल एवं उनकी टीम ने छत्तीसगढ़ी जसगीतों व भजनों की धुन पर एक से बढ़कर एक भक्तिमय प्रस्तुतियां दी, जिससे श्रद्धालुओं के साथ संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी झूमते हुए दिखे। साथ ही लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

ज्योत-जवारा सांग विसर्जन : घर-घर में प्रज्वलित ज्योत-जवारा सांग विसर्जन सुबह 10 बजे के बाद विविध इलाकों से निकलकर कंकाली तालाब पहुंची। यहां देर शाम तक विसर्जन करने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यह नजारा बढ़ई पारा, तात्यापारा, सत्ती बाजार, पुरानी बस्ती इलाके में दिखाई दिया। जवारा विसर्जन में महिलांए व पुरूष ज्योति कलश अपने सिर में धारण किए हुए थे, तो करीब हजारों शक्ति के उपासक अपने गालों व शरीर में लोहे के बाना व सांगों को धारण किए हुए शोभायात्रा में मुस्कुराते नाचते गाते चलते रहे। चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धि दात्री का विशेष श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई।

जगह-जगह भंडारा व कन्याभोज :

रामनवमी व ज्योत-जवारा सांग विसर्जन को लेकर पूरे शहर में कई सेवा समितियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा भंडारा आयोजित कर मानव सेवा की गई। कहीं पर भक्तों को पानी पिलाया गया, तो कही पर भोजन दिया गया।

जगह-जगह पुलिस बल रहे तैनात- रामनवमी व ज्योत-जवारा सांग विसर्जन हेतु प्रशासन द्वारा पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे उपरोक्त कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।