रायपुर, 14 जून । छत्तीसगढ़ कॉडर की प्रशासनिक अधिकारी रेणु पिल्लै (आईएएस) केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में सचिव की जिम्मेदारी निभाएंगी। इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा आदेश जारी किये गए हैं।
प्रदेश सरकार में 1991 बैच की आईएएस रेणु पिल्लै वर्तमान समय तक छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग में एसीएस हैं। उनके पास चिकित्सा शिक्षा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और प्रशासन अकादमी के महानिदेशक की जिम्मेदारी है। रेणु पिल्लै के डेपुटेशन पर जाने के बाद एकमात्र सुब्रत साहू ही एसीएस रह जाएंगे। रेणु पिल्लै पति डीजी (जेल) संजय पिल्लै (आईपीएस) इसी साल जुलाई महीने में रिटायर होने वाले हैं। रेणु पिल्लै की सेवानिवृति का वर्ष 2028 होगा।