रायपुर, 10 नवंबर । नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के अनुपालन में 12 नवंबर को रायपुर नगर निगम सीमा में महावीर निर्वाण दिवस पर पशु वध शाला गृह एवं मांस - मटन बिक्री दुकानें बन्द रहेंगी। उक्त अवसर पर किसी भी दुकान में मांस विक्रय करते पाये जाने पर मांस जब्त कर उचित कार्रवाई की जायेगी।