धमतरी, 27 जून । गायत्री परिवार भखारा ब्लाक द्वारा एक दिवसीय बाल संस्कार शाला के आचार्यों का प्रशिक्षण शिविर श्री राम गोशाला गायत्री शक्तिपीठ सिलीडीह में आयोजित किया गया जिसका समापन 26 जून की देर शाम को हुआ।जिसमें भखारा ब्लाक के विभिन्न ग्रामों के छात्र छात्राओं ने भाग लेकर प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के पश्चात सभी छात्र छात्राओं ने अपने अपने गांवों के साथ ब्लाक के कम से कम 10 स्थानों पर नियमित रूप से बाल संस्कार शाला चलाने का संकल्प लिया।
गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिलीप नाग ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 में जिले के धमतरी, कुरुद, मगरलोड, नगरी एवं भखारा ब्लाक के 108 स्थानों पर बाल संस्कार शाला चलाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए धमतरी, कुरुद, नगरी एवं भखारा में प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराया जा चुका है। सिलीडीह प्रशिक्षण शिविर में कुशल प्रशिक्षक एवं सहयोगी के रूप में चन्द्रवती साहू, दुर्गेश नंदिनी सिन्हा, बबीता साहू,दुलेश्वरी साहू एवं कुमारी वर्षा साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक समन्वयक टीकाराम साहू, सरपंच सिलीडीह अमरीका देवांगन, गौशाला प्रमुख एवं ट्रस्टी गनेश देवांगन, संतराम निषाद, टकेश कुमार साहू,नोशन सिन्हा, योगेश्वरी, ज्योति निषाद, हिमानी साहू,होमेश्वरी ,पूजा साहू, चुनेश्वरी, खुशी साहू, हिमेश्वरी, मिनाक्षी साहू, होमिका ध्रुव, संगीता कंवर, प्रियंका निषाद, दामिनी, सुप्रिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
लोगों में देवत्व की भावना जागृत हो इसके लिए प्रयास जारी
सिलीडीह प्रशिक्षण शिविर में आचार्यों को बाल संस्कार शाला चलाने की विधिवत जानकारी दी गई। बाल संस्कार शाला को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के बारें में प्रशिक्षणकर्ताओं ने विस्तार से जानकारी दी। ब्लाक समन्वयक टीकाराम साहू ने कहा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गायत्री परिवार के सदस्यगण जुटे हुए हैं। लोगों में देवत्व की भावना जागृत हो इसके लिए प्रयास जारी है।