नेहरू गार्डन में भरा पानी, बच्चों व बड़ों को हो रही दिक्कतें

नेहरू गार्डन में भरा पानी, बच्चों व बड़ों को हो रही दिक्कतें

धमतरी, 30 जून । बारिश होते ही शहर के प्रमुख नेहरू गार्डन में पानी भर जाता है।ओपन जिम व झूला स्थल पर पानी भरने से जरूरतमंद लोग व बच्चें इसका उपयोग नहीं कर पाते। पानी भरे होने से उन्हें बैरंग लौटना पड़ता है। कई बार गार्डन में समतलीकरण की मांग कर चुके हैं, लेकिन निगम प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है, इसे लेकर शहरवासियों में आक्रोश है।

जिला अस्पताल रोड में नेहरू गार्डन संचालित है। यह गार्डन शहर के प्रमुख व सालों पुराना गार्डन है। इस गार्डन में सुबह से शाम तक लोग पहुंचते हैं, लेकिन गार्डन को संवारने नगर निगम प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। गार्डन के भीतर झूला, ओपन जिम स्थल समेत जगह-जगह पर गड्ढे है। इन स्थानों पर कम बारिश में भी पानी भर जाता है। वर्तमान में यहां पानी भरा हुआ है, जबकि बारिश थम गई है। सुबह से यहां लोग व्यायाम, जिम और योगा करने पहुंचते हैं, लेकिन बैठने व खेलने के प्रमुख जगहों पर पानी भरा हुआ है, ऐसे में लोग यहां पानी भरा देख, बैरंग लौट जाते हैं। गार्डन आने वाले भूपेन्द्र कुमार, विनोद सिंह समेत अन्य लोगों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन इस गार्डन को संवारने ध्यान दें, क्योंकि यहां पहले जो सुविधा उपलब्ध था, इसमें से कई खराब पड़े हैं। सुविधा के मद्देनजर यहां कई खेल व मनोरंजन सामागि्रयों की जरूरत है। आकर्षक फूल-पौधे लगाने की भी जरूरत है। यहां लोगों की भीड़ रहता है, लेकिन सुविधा नहीं मिलने से बहुत ही कम समय में चले जाते हैं। जबकि पहले यहां लाइटिंग, फौव्वारा था, जो वर्तमान में खराब पड़ा हुआ है। पहले रात में यहां आकर्षक लाइटिंग होता था, लेकिन अब तो रात में यहां अंधेरा छाया रहता है, कई जगह लाइट खराब है। लोगों की मांग है कि इस गार्डन में गड्ढे वाले जगहों पर समतलीकरण करने की जरूरत है। साथ ही कई सुविधा उपलब्ध कराने नगर निगम प्रशासन से गुहार लगाई है, ताकि गार्डन का अस्तित्व बचा रहे।

इस संबंध में महापाैर विजय देवांगन ने कहा कि नेहरू गार्डन शहर के प्रमुख गार्डनों में से एक है। यह काफी पुराना गार्डन है। गार्डन में जो भी कमियां है, इसे दूर करने पूरा प्रयास किया जाएगा। लोगों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि गार्डन में लोग पहुंचे।