रायपुर, 17 अप्रैल । महासमुंद जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र में रविवार की रात बारातियों की बस और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव ले जाया गया है।
बताया गया कि बारातियों से भरी बस पचरी से तुमगांव आ रही थी। सामने से कोडार काष्ठागार से लकड़ी लेकर एक ट्रैक्टर आ रहा था। तुमगांव थाना क्षेत्र में एनएच-53 पर कोडार काष्ठागार के पास बस और ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई । इस हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। सभी काे तुमगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।