रायपुर/दुर्ग, 26 अगस्त । दुर्ग जिले के भिलाई में सेक्टर 7 तालाब में आज (शनिवार )सुबह एक महिला का शव मिला है।महिला की शिनाख्त सुरेंद्र प्रोह्वीजन स्टोर चलाने वाले मनीष सिंह पत्नी प्रीति सिंह (38 साल) के रूप में की गई है।सुचना मिलने पर भिलाई नगर पुलिस पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया।मृत मिली महिला के दो बच्चें हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई सेक्टर 6 बी मार्केट में सुरेंद्र प्रोह्वीजन स्टोर चलाने वाले मनीष सिंह दुकान के ऊपरी मंजिल में ही रहते हैं। बीती देर रात उनका प्रीति सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। प्रीति गुस्से में आकर घर से बाहर चली गई। जब काफी देर तक प्रीति नहीं लौटी तो मनीष ने उसे पूरे घर और छत में उसे ढूंढा। मनीष और उसके रिश्तेदार प्रीति की तलाश कर ही रहे थी कि सुबह 6 बजे के बीच किसी ने प्रीति का फोन से उनसे बातचीत की।उसने बताया कि यह फोन सेक्टर 7 तालाब के पास पड़ा था। तालाब में किसी का शव तैर रहा है।मनीष ने वहां पहुंच देखा तो वह शव उनकी पत्नी का था। सुचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस वहां पहुंची । शव को पानी से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया गया है ।नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।