बुजुर्गों को साइबर अपराधियों से बचाएगी शी टीम

वलसाड (गुजरात) , 12 अप्रैल । वलसाड जिले में पिछले 3 साल के दौरान साइबर क्राइम में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है। जानकारी के अभाव में विशेष रूप से बुजुर्गों को इसका शिकार बनाया जा रहा है। राज्यव्यापी अभियान के तहत पुलिस प्रशासन ने इसे लेकर जागरुकता अभियान शुरू किया है। सर्वप्रथम गृह विभाग के सिटीजन पोर्टल पर दर्ज हुए वलसाड जिले के 1200 सीनियर सिटीजन को शी (SHE) टीम के कुल 76 सदस्यों की टीम बुजुर्गों के घरों पर जाकर उन्हें जागरूक करेगी।

वलसाड जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजदीपसिंह झाला ने बताया कि वलसाड जिले में रहने वाली सीनियर सिटीजन महिलाओं और बालकों की सुरक्षा के लिए शी टीम कार्यरत है। हाल में प्रतिदिन साइबर क्राइम के मामले बढ़ने लगे हैं। गुजरात के सभी सीनियर सिटीजन को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके तहत वलसाड में 11 से 22 अप्रैल तक साइबर क्राइम जागरुकता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के दौरान समग्र जिले में शी टीम बुजुर्गों के घरों में जाकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करेगी। इस अभियान के दौरान समग्र जिले में शी टीम के सदस्य बुजुर्गों से संबंधित अन्य समस्याओं की भी जानकारी लेगी। टीम के सभी सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया है।

वलसाड जिले में पिछले 3-4 वर्ष के दौरान साइबर अपराध में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बैंकिंग फ्रॉड के साथ ही सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेल की भी घटनाएं खूब हुई हैं। वलसाड एसपी कार्यालय में साइबर क्राइम के हर साल 400 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसमें अधिकांश वित्तीय अपराध शामिल हैं।