अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने रविवार को बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत संग अपनी दो तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए अनुपम खेर ने लिखा- कंगना रनौत से मिलना हमेशा ही ख़ुशी देता है, फिर चाहे वो इमरजेंसी का सेट हो या एयरपोर्ट लॉज!
गौरतलब है कि अनुपम खेर और कंगना रनौत दोनों ही बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों के लिए काफी मशहूर हैं और ये दोनों ही कलाकार जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। राजनितिक-ड्रामे पर आधारित फिल्म इमरजेंसी में कंगना भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। वहीं अनुपम खेर फिल्म में जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा अनुपम खेर फिल्म द सिग्नेचर, नौटंकी, कुछ खट्टा हो जाए, कागज़ 2 में भी अभिनय करते नजर आएंगे।