तेलंगाना के मुलुगु में माओवादियों की आईईडी विस्फोट में ग्रे हाउंडस के तीन जवान बलिदानी हुए

तेलंगाना के मुलुगु में माओवादियों की आईईडी विस्फोट में ग्रे हाउंडस के तीन जवान बलिदानी हुए

वारंगल, 08 मई । तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षाबलों की माओवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ और सर्चिंग अभियान के क्रम में गुरुवार को दुखद घटना सामने आई। आज सुबह मुलुगु जिले के वाजेडु मंडल के घने जंगल में हुए आईईडी विस्फोट में ग्रे हाउंडस के तीन जवान बलिदानी हो गए। अभी इनके नाम नही पता चल सके हैं।

पुलिस के अनुसार इलाके में माओवादियों के आने की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने आज सुबह से ही तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान माओवादियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से ग्रे हाउंडस के कुछ जवान चपेट में आ गए। इनमें से तीन जवान बलिदानी हो गए जबकि कुछ जवान घायल हो गए। माओवादियों से हुई मुठभेड़ में दोनों ओर से भारी गोलीबारी भी हुई है। इसमें माओवादियों को बड़ा नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार माओवादियों ने हमले की यह योजना बहुत सोच-समझकर बनाई थी, इसलिए उन्होंने पुलिस के जवानों का ध्यान भटकाने

को बारूदी सुरंग की ओर मोड़ दिया और कुछ ही सेकेंड में उसमें विस्फोट कर दिया। इस विस्फोट में ग्रे हाउंडस के तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही वे बलिदानी हो गए। अभी इन तीन ग्रे हाउंडस जवानों का नाम नही मालूम हो सका है। कुछ जवान घायल भी हुए हैं।

इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है । अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और वे पूरी घटना की जानकारी कर रहे हैं। इस हमले ने एक बार फिर से माओवादियों के मंसूबे को उजागर कर दिया है।