- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गणतंत्र दिवस पर उज्जैन में फहराया तिरंगा
भोपाल, 26 जनवरी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उज्जैन के दशहरा मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास लोकतंत्र का शरीर और रामराज्य लोकतंत्र की आत्मा बन गया है। मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मध्यप्रदेश में 50 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के गरिमामयी उपस्थिति में अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा से भारत में राम राज्य की संकल्पना जीवंत हो गई है। इस अवसर पर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से 5 लाख लड्डुओं का प्रसाद अयोध्या भेजा गया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं देश की स्वतंत्रता हेतु अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं सभी संविधान निर्माताओं के प्रति हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं।