पोर्टोरोज (स्लोवेनिया), 20 अक्टूबर । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रविवार को कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की आगामी 24 अक्टूबर को लंदन में होने वाली कोएलिशन ऑफ द विलिंग की बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक यूक्रेन के सहयोगी देशों की है, जो रूस के खिलाफ युद्ध में कीव का समर्थन मजबूत करने के लिए आयोजित की जा रही है।
मैक्रों ने स्लोवेनिया में पत्रकारों से बातचीत में कहा, इस शुक्रवार को लंदन में कोएलिशन ऑफ द विलिंग की बैठक होगी, आंशिक रूप से वर्चुअल और आंशिक रूप से प्रत्यक्ष और राष्ट्रपति जेलेंस्की इसमें मौजूद रहेंगे।
यह गठबंधन फ्रांस और ब्रिटेन ने इस वर्ष फरवरी में गठित किया था। तब से अब तक इसमें कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं, जिनका उद्देश्य यूक्रेन को दी जा सकने वाली सैन्य सहायता की रणनीति तय करना और संभावित युद्धविराम के बाद रूस को दोबारा हमले से रोकने की योजना बनाना है।
इस बीच, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने 20 अक्टूबर को अपने हालिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बैठक को सफल बताया। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात से नई वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति पर प्रगति हुई है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि ट्रंप ने व्हाइट हाउस में जेलेंस्की के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
विश्लेषकों के अनुसार, लंदन बैठक में नए हथियार सहयोग, वायु सुरक्षा और युद्धोत्तर सुरक्षा ढांचे पर अहम चर्चा होने की संभावना है। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब यूक्रेन पश्चिमी देशों से अपने रक्षा समर्थन को बनाए रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक प्रयासों को तेज कर रहा है।