भोपाल, 22 नवंबर । मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिले के हमीदिया अस्पताल में लगी मशीनें और उपकरणों के खराब पड़े होने पर संज्ञान लिया है। मामले मे संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने संचालक, चिकित्सा शिक्षा विभाग से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
मानव अधिकार आयोग द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार हमीदिया अस्पताल में मशीनों और उपकरणों का समय पर मेन्टेनेन्स नहीं होने से यहां मरीजों का भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक के दौरान उजागर खबर पर गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डा. सलिल भार्गव ने मशीनों व उपकरणों को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिये हैं।
स्टाफ की कमी से आपरेशन थिएटर सालभर से बंद
हमीदिया अस्पताल में बर्न यूनिट को अपग्रेड कर नया आपरेशन थिएटर बनाया गया है, लेकिन सालभर बाद भी इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। जानकारी के अनुसार स्टाफ की कमी होने के कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई है। बर्न एंड प्लास्टी विभाग की ओर से अस्पताल प्रबंधन को कई बार पत्र लिखे जा चूके हैं, लेकिन इसके बावजूद यहां स्टाफ नहीं दिया जा रहा है। मामले मे संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने संचालक, चिकित्सा शिक्षा विभाग से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।