भोपाल, 22 दिसंबर । नगर निगम के वार्ड नंबर-41 में पार्षद पद के लिए नॉमिनेशन का शुक्रवार को अंतिम दिन है। दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरे जा सकेंगे। गुरुवार शाम तक कुल 9 कैंडिडेट नामांकन भर चुके हैं। इनमें पूर्व पार्षद मोहम्मद सगीर के बेटे माज सगीर भी शामिल हैं। यह सीट मौजूदा परिषद के सबसे वरिष्ठ पार्षद मोहम्मद सगीर के निधन के कारण 25 जुलाई को खाली हो गई थी। पार्षद के चुनाव के लिए वोटिंग 5 जनवरी को होगी।
वार्ड 41 के लिए नामांकन फॉर्म गोविंदपुरा एसडीएम ऑफिस में नामांकन भरे जा रहे हैं। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम रवीश श्रीवास्तव एवं तहसीलदार अशोक सिंह नामांकन जमा कर रहे हैं। पार्षद पद के लिए कुल 18 लोगों ने फार्म लिए हैं। ऐसे में शुक्रवार को भी नामांकन भरे जाएंगे। यहां पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत 23 दिसंबर को सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन की जांच होगी। नाम वापिसी की अंतिम तारीख 26 दिसंबर इै। इस दिन सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी इसी दिन होगा। मतदान 5 जनवरी को होगा और परिणाम 9 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।