दमोह, 3 दिसंबर । मध्य प्रदेश में मतों की गणना का काम रविवार सुबह प्रारंभ हुआ। दमोह जिले की चारों विधानसभाओं के रुझान मिलना शुरू हो चुके हैं। जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जो रुझान सामने आए हैं उनमें पथरिया में भाजपा 18 सौ, दमोह में 2 हजार , जबेरा में 18 सौ और हटा में 17 सौ वोटों से आगे है।