छिंदवाड़ा, 17 नवंबर । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को वोट डाले जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ नकुलनाथ राजपाल चौक स्थित पोलिंग बूथ पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे ने रोक दिया। जिसके बाद अंदर गए बिना लौट गए।
दरअसल नकुलनाथ के पिता कमलनाथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी है। उनके सामने भाजपा ने विवेक साहु को मैदान में उतारा है। शुक्रवार सुबह नकुलनाथ नकुलनाथ राजपाल चौक स्थित पोलिंग बूथ पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष विजय पांडेय ने उन्हें वार्ड 25 बरारीपुरा के बूथ 25 के अंदर जाने नहीं दिया। इसके बाद वहां हंगामा हो गया। विवाद बढ़ता देख नकुलनाथ बूथ में अंदर गए बिना वापस लौट गए।
शाहपुर में ग्रामीण ने किया मतदान का बहिष्कार
इधर शाहपुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 126 बूथ क्रमांक 165 ग्राम शाहपुर में एक भी ग्रामीण द्वारा मतदान नही किया गया।ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय नेता को टिकट न देने से गांव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है। प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा समझाने पर भी मतदान करने ग्रामीण नही पहुंचे। सुबह 10:00 बजे तक 0% मतदान रहा ग्राम शाहपुर में।