कटनी: सूची में मतदाता को बताया मृत, बड़वारा व मुड़वारा एक घंटे विलंब से शुरू हो सका मतदान

भोपाल, 17 नवंबर । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से मतदान का दौर जारी है। कटनी जिले में माकपोल के बाद केंद्रों में मतदान शुरू हुआ। केंद्रों में मत डालने लोग पहुंच रहे हैं। आदर्श मतदान केंद्र में सबसे पहले मतदान करने वालों का माला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा के केंद्र क्रमांक 167 में हंगामा हुआ। कुम्हवारा में कलेक्टर को बुलाने की ग्रामीण मांग करते रहे। पुल की मांग के चलते बन्द रहा मतदान। वहीं एक मतदान केन्द्र पर 80 वर्षीय मिठाई लाल जैन निवासी हीरागंज वोट डालने पहुंचे तो मतदाता सूची में मृत बताया गया। सूची में वृद्ध के भाई की जगह गलती से मिठाई लाल के नाम पर मृत लिख गया था। गलती सामने आने के बाद सुधार कर काफी देर बाद वृद्ध से मतदान कराया गया।

इधर बड़वारा व मुड़वारा में पोलिंग मशीन में खराबी के चलते एक घंटे विलंब से मतदान शुरू हो सका। कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मतदान केंद्र 243 शासकीय माध्यमिक शाला झिंझरी पहुंच कर मतदान किया। दोनों मतदाताओं के साथ कतार में लगकर मतदान किया।