भोपाल, 25 अप्रैल । राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज गुरुवार को उज्जैन, मंदसौर और देवास जिले में लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार और दिलीप गुर्जर के पक्ष में विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा उपस्थित रहेंगे।
तय कार्यक्रम अनुसार सचिन पायलट नेतागणों के साथ हेलीकाप्टर द्वारा प्रातः 9.30 भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे और वहां लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार की नामांकन रैली में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। नेतागण दोपहर 12.30 बजे उज्जैन से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे मंदसौर पहुंचेंगे और वहां लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर की नामांकन रैली में शामिल होंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।
नेतागण अपरान्ह 3.00 बजे मंदसौर से प्रस्थान कर अपरान्ह 3.40 बजे सोनकच्छ विधानसभा के बालोन पहुंचकर वहां कांग्रेस द्वारा आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, तत्पश्चात नेतागण सायं 5.30 बजे बालोन से हेलीकाप्टर से रवाना होकर शाम 6 बजे भोपाल पहुंच जायेंगे।