बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज् से, पांच दिवसीय सत्र में अनुपूरक बजट सहित नए अध्यक्ष का होगा चुनाव

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज् से, पांच दिवसीय सत्र में अनुपूरक बजट सहित नए अध्यक्ष का होगा चुनाव

पटना। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बनने के बाद अब 18 वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार यानी 01 दिसंबर से शुरू हो राहा हे । शीतकालीन सत्र में पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। तीसरे दिन राज्यपाल दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे और द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा।

राज्यपाल के अभिभाषण पर उसके बाद चर्चा होगी और उसे सदन से पास कराया जाएगा।

द्वितीय अनुपूरक बजट पर भी चर्चा के बाद सरकार उसे सदन से पास करायेगी। विधानसभा सत्र को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है। इस बार विधानसभा को हाईटेक बनाया गया है। विधानसभा को सजाया संवारा जा रहा है। विधानसभा में बड़ी संख्या में नए विधायक चुन कर आए हैं, तो वहीं पुराने चेहरे भी देखने को मिलेंगे।

पांच दिवसीय विधानसभा सत्र को लेकर विधानसभा की ओर से अधिसूचना जारी हो गई है।

विधानसभा की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार विधानसभा की कार्यवाही में 01 दिसंबर को नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा, 02 दिसंबर को विधानसभा के नए अध्यक्ष का निर्वाचन, 03 दिसंबर को 11:30 से बिहार विधान मंडल के विस्तारित भवन सेंट्रल हॉल में बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों के एक साथ बैठक में राज्यपाल का अभिभाषण। इसके बाद राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सभापति पर रखा जाएगा।

तीन दिसंबर को ही सरकार की ओर से द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा और अंत में विधानसभा अध्यक्ष शोक प्रस्ताव पढ़ेंगे। 04 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और चर्चा के बाद सरकार का उत्तर होगा। फिर सरकार धन्यवाद प्रस्ताव सदन से पास करायेगी। और आखिरी दिन पांच दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी जिसमें विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्य भाग लेंगे और फिर चर्चा के बाद सरकार का उत्तर होगा सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट उत्तर के बाद पास करायेगी।

नरेंद्र नारायण यादव बने हैं प्रोटेम स्पीकर

नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति हो गई है। राज्यपाल ने शपथ भी दिल दी है। जदयू के वरिष्ठ नेता और मधेपुरा के आलमगंज से लगातार आठवीं बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले नरेंद्र नारायण यादव के जिम्मे प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी है। विधानसभा चुनाव में इस बार राजग को 202 सीटों पर जीत मिली है। 243 सदस्य विधानसभा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और उसे 89 सीटों पर जीत मिली है। जदयू दूसरे नंबर पर है और उसे 85 सीटों पर जीत मिली है। राजद तीसरे नंबर पर है और उसे 25 सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा कांग्रेस को 6, हम को 5, एआईएमआईएम को 5, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4, बसपा को एक सीट पर जीत मिली है। वामपंथी दलों में माले को दो सीटों पर, माकपा को एक सीट पर और भाकपा का इस बार खाता नहीं खुला है। आईआईपी को एक सीट पर जीत मिली है तो वहीं जन सुराज सहित कई दलों का खाता नहीं खुला है।