मप्र विस चुनावः भाजपा ने निर्वाचन आयोग से भोपाल में 288 और प्रदेशभर में की 1918 शिकायतें

भोपाल, 17 नवंबर । मतदान के महापर्व पर मध्यप्रदेश भाजपा द्वारा शुक्रवार को कन्ट्रोल रूम संचालित किया गया। भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी के नेतागणों एवं अधिवक्ताओं की टीम के साथ प्रदेश के विभिन्न विधानसभाओं से आई शिकायतों को सुना। प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी के साथ 20 से अधिक अधिवक्ताओं ने प्रदेश भर से आयी शिकायतों को चुनाव आयोग तक पहुंचाया गया। इस दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई गुंडागर्दी के विरूद्व जिला निर्वाचन अधिकारी, चुनाव आयोग तथा पुलिस विभाग से भोपाल से 288 तथा प्रदेश के विभिन्न विधानसभाओं से कुल 1918 शिकायतें की गई।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि संभाग एवं जिला स्तर पर आई शिकायतों को निर्वाचन अधिकारियों को अवगत कराकर उसका निराकरण किया गया। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट, लड़ाई-झगडे़, उपद्रव, धमकी, फर्जी मतदान की कोशिश, मतदान में व्यवधान, प्रत्याशियों से बदसलूकी, पोलिंग बूथ पर धीमा मतदान कराना इत्यादि असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ अधिवक्ताओं से शिकायत कराई गयी है। कई मामलों में संबंधित थानों में एफआईआर भी करायी। उन्होंने बताया कि कई स्थानों से ईवीएम खराब होने, बंद होने, देर से बीप आने और वीवीपैट में पर्ची नहीं आने की शिकायतें भी निर्वाचन आयोग से की गयी।

कांग्रेस द्वारा मतदान में डाले गए व्यवधान की शिकायतें

सतना से कांग्रेस के प्रत्याशी सिद्वार्थ ने भाई के साथ मिलकर भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह के भाईयों पर जानलेवा हमला करवाया। रतलाम विधानसभा के बूथ क्र. 222 पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा जान बूझकर धीमी गति से मतदान कराकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया गया।

इंदौर-1 में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला द्वारा मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के बीच खुलेआम प्रचार किया जो आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन है। इंदौर ग्रामीण के राहू विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी द्वारा मटन, दारू और नगदी बांटे जाने का विरोध करने पर पार्टी के पूर्व पार्षद पुष्पेन्द्र चौहान से मारपीट की।

मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान और उपद्रव किए जाने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। इंदौर विधासभा क्रमाकं 5 के बूथ क्र. 208 में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल के लोगों ने भाजपा कार्यकताओं को धमकियां दी।

भिण्ड के लहार के बूथ क्रमाक 34, 35, 43, 44, 45, 49, 50 में थाना प्रभारी रामशरण शर्मा, वैभव सिंह तोमर एवं राजेश सातनकर के द्वारा कांग्रेस के पक्ष में बूथ कैप्चर करवाया गया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने हेतू दबाव बनाया गया। भिण्ड जिले मेहगांव के बूथ क्र.92-96 में बूथ कैप्चरींग की कोशिश के साथ भाजपा प्रत्याशी के साथ मारपीट करने की कोशिश की गई, इसमें रिर्टनिंग ऑफिसर, पीठासीन अधिकारी भी लिप्त पाये गये।

भिण्ड जिले के अटेर के कई मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिली भगत कर बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं हुई है।