मप्र विस चुनाव: आगरमालवा में मतदान केंद्र पर हार्ट अटैक से महिला की मौत और हरदा में करंट लगने से मौत

आगरमालवा, 17 नवंबर । आगरमालवा जिले में मतदान करने के बाद शुक्रवार को मतदान बूथ पर ही एक महिला की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरमालवा जिले के सुसनेर विधानसभा क्षैत्र के अन्तर्गत नलखेड़ा पुलिस थाना क्षैत्र के ग्राम धरोला निवासी काषीबाई पति भेरूलाल मालवीय उम्र 65 वर्ष मतदान केन्द्र क्रमांक 165 पर मतदान करने गई थी मतदान के करने बाद लौटने के दौरान महिला को मतदान बूथ पर ही हार्ट अटैक आ गया जिससे महिला की मौत हो गई।

हरदा में करंट लगने से मौत

वहीं हरदा जिले की हंडिया तहसील के ग्राम धनगांव की प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 29 में शुक्रवार को सुबह करंट लगने से सुनील पुत्र भूरेलाल कोरकू निवासी ऊंटपड़ाव की मृत्यु हो गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग ने मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता रेड क्रॉस से तत्काल स्वीकृत की। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के लिए विद्युत वितरण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।