इंदौर, 3 दिसंबर। जिले की नौ विधानसभा सीटों पर मतगणना रविवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। 15 हजार डाक मत पत्रों को शनिवार शाम को स्ट्रांग रुम तक पहुंचा दिया गया। सुबह सबसे पहले उनकी गिनती होगी। इंदौर की एक से लेकर पांच और सांवेर, महू देपालपुर विधानसभा सीट के परिणाम शाम छह बजे तक और राऊ के परिणाम शाम 7.30 बजे तक घोषित होने की संभावना है।
वैसे शुरूआती रुझान सुबह 11 बजे से आना शुरू हो जाएंगे। निर्वाचन कार्यालय ने हर राऊंड की घोषणा की व्यवस्था की है। स्टेडियम के बाहर तक हर राउंड के परिणाम स्पीकर के माध्यम से पता चल जाएंगे। सबसे पहले दोपहर ढाई से तीन बजे तक तीन नंबर विधानसभा का परिणाम आ जाएगा,क्योकि यहां कम वोटर है।
इंदौर की सबसे चर्चित सीट एक नंबर विधानसभा के परिणाम भी शाम छह बजे तक आ जाएंगे। हर विधानसभा कक्ष में 16 टेबलें लगाई गई है। हर राउंड के बाद टोटल होगा और उसकी घोषणा होगी। उधर स्टेडियम के बाहर भाजपा कार्यालय बिल्डिंग के बाहर बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है। जिस पर मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों के चुनाव नतीजों को दिखाया जाएगा। स्टेडियम के बाहर भी पुलिस बल तैनात रहेगा।