मुरैना, 22 नवंबर । विधानसभा निर्वाचन की मतगणना तीन दिसम्बर को पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में होगी। मतगणना कार्य के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने बुधवार को अधिकारियों, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना संबंधी समस्त कार्य के लिये सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले को नियुक्त किया है। कानून व्यवस्था के लिये संयुक्त कलेक्टर राजन बी नाडिया को नियुक्त किया है। ईटीपीबीएस एवं टेबुलेशन कार्य के लिये डिप्टी कलेक्टर श्रीमती वंदना जैन और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुनील त्यागी को नियुक्त किया है। मतगणना स्थल पर साफ-सफाई के लिये नगर निगम कमिश्नर देवेन्द्र सिंह चौहान को नियुक्त किया है। पोस्टल बैलेट को कोषालय से मतगणना स्थल पर पहुंचाने का दायित्व संयुक्त संचालक महिला बाल विकास डीके सिद्धार्थ और जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक को सौंपा है। अधिकारियों, कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा करने के लिये सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग हरिओम सिंह जादौन, ईटीबीपीएस एवं टेबुलेशन कार्य, अन्य सीसीटीव्ही कार्य के लिये जिला प्रबंधक ई-गर्वेनेंस मनीष शर्मा और जिला प्रबंधक लोकसेवा अनूप शर्मा को नियुक्त किया है। मतगणना हॉल तैयार करने, पर्याप्त सायनेट व्यवस्था, टेंट व्यवस्था की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के हरिओम अग्रवाल को सौंपी गई है। मतगणना लाइट व्यवस्था में अनुविभागीय अधिकारी ईएण्मएम दिनेश राजौरिया, मेडीकल व्यवस्था के लिये सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा, मतगणना कर्मियों, पुलिस बल के लिये भोजन, स्वल्पहार की व्यवस्था प्रभारी जिला आपूर्ति संजीव शर्मा, पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्रीश्री एसएल बाथम को सौंपी गई है।