भोपाल, 22 नवंबर । प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा 6 से शुरू होकर 16 दिसंबर को समाप्त होंगी। फोटो काॅपी की दुकान से प्रश्नपत्र के लीक होने की संभावना के चलते प्राचार्य प्रश्नपत्रों की फोटो काॅपी कराने के लिए एक शिक्षक अधिकृत करेंगे जो फोटो काॅपी दुकान पर उपस्थित रहेगा। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने प्रश्नपत्र निर्माण एवं वितरण के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसमें शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि फोटो काॅपी मशीन संचालक को प्रश्नपत्र की प्रति स्कैन कर कंप्यूटर में सेव करने की अनुमति न दी जाए।
राज्य स्तर पर छमाही परीक्षा के लिए हिंदी व अंग्रेजी में दो-दो सेट ए और बी विर्मश पोर्टल पर एक दिसंबर को अपलोड किए जाएंगे। इसमें एक कक्षा के आधे छात्रों को ए और बाकी आधे को बी सेट प्रदान किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी के लागइन पर ये प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। शिक्षा अधिकारी स्कूलों में प्राचार्यों के लागइन आईडी पर ये प्रश्नपत्र भेजेंगे। इसके बाद प्राचार्य द्वारा प्रिंट आउट की फोटो काॅपी कराकर छात्रों के बीच वितरित किए जाएंगे। बता दें, 9वीं व 10वीं की छमाही परीक्षा 6 से शुरू होकर 15 दिसंबर को समाप्त होगी। परीक्षा का समय सुबह 9से 12 बजे तक रहेगा। 11वीं व 12वीं की परीक्षा 6 से शुरू होकर 16 दिसंबर को समाप्त होगी।
प्रतियोगिताओं में शामिल छात्रों की परीक्षा अलग से होगी
परीक्षा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले छात्रों की परीक्षा अलग से स्थानीय स्तर पर मंडल द्वारा जारी अंक योजना के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार कर आयोजित की जाएगी। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी टीम गठित कर अपने जिले के न्यूनतम 10 प्रतिशत स्कूलों का अवलोकन अनिवार्य रूप से करेंगे।
अभिभावक-शिक्षक बैठक 22 को
डीपीआई ने निर्देश दिए हैं कि छमाही परीक्षा के बाद स्कूलों में 22 दिसंबर को अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की जाए। इसमें अभिभावकों को विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं दिखाई जाएंगी। परीक्षा परिणाम 30 दिसंबर से पहले जारी कर दिए जाएंगे।