मतगणना की तैयारी शुरू, वीआईपी को कक्ष में नहीं मिलेगा प्रवेश

इंदौर, 22 नवंबर । विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी जिला निर्वाचन कार्यालय ने शुरू कर दी है। जिले की नौ विधानसभा क्षेत्रों में 20 लाख 32 हजार 266 जनमत ईवीएम में बंद है। ईवीएम जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बनाए गए स्ट्रांग रूम में बंद है। तीन दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी। मतगणना कक्ष में वीआईपी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। विधायक, सांसद, महापौर इन कक्षों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यदि कोई विधानसभा चुनाव लड़ रहा है, तो ही कक्ष में प्रवेश कर सकेगा। मतगणना कक्ष में अभ्यर्थि या प्रतिनिधि ही प्रवेश कर सकेंगे।

मतगणना के लिए गणित के जानकारों को नियुक्त किया जाएगा ताकि गणना का कार्य आसानी से हो सके। तकरीबन 900 कर्मचारियों को नियुक्त किया जा रहा है, जिनका प्रशिक्षण शुरू होने वाला है। रेंडमाइजेशन भी किया जाएगा। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है उन्हें पत्र भेजे गए है। गणना विधानसभा अनुसार की जाएगी। प्रत्येक चरण में इन मतों की गणना के बाद प्राप्त मतों की जानकारी जारी की जाएगी। जो उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे, उन्हें निर्वाचन कार्यालय प्रमाण पत्र देगा।

नौ कक्षों में होगी गणना

विधानसभा सीटों की गिनती नेहरू स्टेडियम के नौ कक्षों में की जाएगी। राऊ, सांवेर और देपालपुर विधानसभा सीटों की गिनती पहली मंजिल पर होगी। शेष विधानसभा क्षेत्रों की गणना नीचे के कक्षों में होगी। अभ्यर्थियों के अलावा अधिकृत एजेंट ही इन कक्षों में प्रवेश कर सकेंगे। मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। स्टेडियम में अधिकृत पास वालों को ही प्रवेश मिलेगा।

14 टेबलों पर होगी ईवीएम के मतों की गणना

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए कक्ष में 17 टेबलें लगाई जाएंगी। इसमें 14 टेबलों पर ईवीएम के मतों की गणना होगी जबकि तीन टेबलों पर डाक मतपत्रों की गणना होगी। सुबह सात बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा और आठ बजे से गणना होगी।

सबसे पहले इंदौर-तीन का परिणाम

विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना के लिए विभिन्न चरणों में मतों की गणना की जाएगी। सबसे कम 14 चरण में विधानसभा क्षेत्र इंदौर-तीन के मतों की गणना होगी। इस सीट पर 193 बूथ है। सबसे आखिरी में इंदौर-पांच के परिणाम आएंगे। यहां पर सबसे अधिक 364 बूथ है और 26 चरण में मतगणना पूरी होगी। इंदौर-चार में 15 चरण, देपालपुर में 20, महू में 20, इंदौर-दो में 22, इंदौर-एक, सांवेर और राऊ में 23-23 चरणों में मतगणना होगी।