राजगढ़, 16 नवंबर । माचलपुर थाना क्षेत्र में लालराम और राधा पेट्रोलपंप पर आचार संहिता के दौरान पर्चियों के माध्यम से बाइकों को अवैध रुप से पेट्रोल प्रदाय किया जा रहा था। पुलिस ने गुरुवार को पटवारी की शिकायत पर दोनों पेट्रोलपंप के पांच कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पटवारी रामनारायण पुत्र गंगाराम जी चैहान ने बताया कि बीती रात लालाराम और राधा पेट्रोलपंप पर आचार संहिता के दौरान पर्चियों के माध्यम से बाइकों को अवैध रुप से पेट्रोल प्रदाय किया जा रहा है।
पुलिस ने पटवारी की शिकायत पर लालाराम पेट्रोलपंप के रवि तेजरा निवासी पीपल्याकुलमी, बलवंत सौंधिया निवासी काछीखेड़ा और कालूसिंह दांगी मैनेजर वहीं राधा पेट्रोलपंप के विजय गुप्ता और लोकेश पुत्र महेशचंद्र अग्रवाल मैनेजर के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया।