राजगढ़ः दलित बुजुर्ग महिला की जमीन पर किया कब्जा, चार पर केस दर्ज

राजगढ़, 28 नवंबर । बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुरा में रहने वाली 65 वर्षीय दलित महिला ने गांव के चार लोगों पर दबंगाई दिखाते हुए जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम ताजपुरा निवासी 65 वर्षीय नारायणीबाई पत्नी स्व.कालूराम जांगड़ा ने बताया कि गांव के चंदरसिंह पुत्र कालूराम, जगन्नाथ पुत्र मोहन, रामप्रसाद पुत्र घीसालाल दांगी और उसके भाई जगदीश ने दबंगाई दिखाते हुए उसकी जमीन पर पिछले पांच माह से कब्जा कर रखा है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 447, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।