राजगढ़ः दलित महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़, केस दर्ज

राजगढ़, 1 दिसम्बर । करनवास थाना क्षेत्र के ग्राम समेली में रहने वाली 20 वर्षीय दलित महिला ने गांव के युवक पर घर में घुसकर छेड़खानी और किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर किया।

पुलिस के अनुसार ग्राम समेली निवासी 20 वर्षीय दलित महिला ने बताया कि गुरुवार की शाम गांव का मुकेश पुत्र श्रीलाल प्रजापति जबरन घर में घुस गया, जिसने बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की, चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 354, 354(क), 506, 457, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।