राजगढ़,3 दिसम्बर । भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा में रहने वाली 23 वर्षीय महिला ने एक माह पहले टीनशेड के एंगल से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने रविवार को मर्ग जांच के आधार पर उसके पति पर प्रताड़ित करने व आत्महत्या को उकसाने का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि दो नवंबर को ग्राम हरीपुरा निवासी 23 वर्षीय कलीबाई तंवर ने घर में टीनशेड के एंगल से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की, जिसमें ज्ञात हुआ कि उसका पति मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आरोपित पति रामविलास पुत्र हीरालाल तंवर के खिलाफ धारा 306, 498ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है।