राजगढ़, 22 नवंबर । पचोर थाना क्षेत्र में उतावली नदी के किनारे से लगी जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बुधवार को दोनों पक्ष के छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार जामा मस्जिद पुरानी पचोर निवासी आशिफ (35) पुत्र रज्जाक अली ने बताया कि उतावली नदी के समीप कबीठ वाली दरगाह से लगी जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर बीती रात राम मंदिर पचोर के पास रहने वाले कैलाश चैरसिया, उसके बेटे प्रेम, जितेन्द्र और हरी ओम ने गालियां देते हुए मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं प्रेम पुत्र कैलाश चैरसिया ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर आसिफ पुत्र रज्जाकअली और उसके भाई इरफान ने गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की, जिससे परिवार के लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।