राजगढ़ः पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आठ पर केस दर्ज

राजगढ़,1 दिसम्बर । सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुरिया में गुरुवार की रात पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ लाठी से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम रायपुरिया निवासी किशनसिंह (34) पुत्र जगदीशसिंह राजपूत ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर बीती रात गांव के हरीसिंह पुत्र देवलाल लोधी, उसके भाई लखनसिंह और जगदीश पुत्र रामबगस लोधी ने गाली-गलौंज करते हुए लाठी से मारपीट की, जिसमें परिजनों को चोटें लगी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं देवलाल पुत्र भोलाराम लोधी ने बताया कि इसी बात को लेकर रतनसिंह पुत्र सुंदरलाल लोधी,नीरज पुत्र मनोहरसिंह लोधी,उसके भाई प्रीतमसिंह, गजराज पुत्र प्रहलादसिंह राजपूत और किशनसिंह पुत्र जगदीश राजपूत ने घर में घुसकर मारपीट की, जिसमें परिवार वाले घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 452, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।