राजगढ़, 3 दिसम्बर । सिविल अस्पताल ब्यावरा में पदस्थ महिला चिकित्सक के साथ शनिवार-रविवार की रात ड्यूटी के दौरान सुठालिया रोड़ पर रहने वाले बाप-बेटा ने हाथापाई कर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने रविवार को आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार सिविल अस्पताल ब्यावरा पदस्थ महिला चिकित्सक मोनिका जैन ने बताया कि रात्रि ड्यूटी के दौरान मरीजों को देख रही थी तभी टाल मौहल्ला निवासी महिला मरीज के परिजन बहस करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने हाथापाई कर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने विष्णू कुशवाह, मोनू कुशवाह सहित उनके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 353, 332, 186, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।